।
संपादक-अजय अनेजा।
।
लाल कुआं-कोतवाली लाल कुआं पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर चोरी हुई मोटरसाइकिल के सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वादी मुकदमा श्री हरीश कुमार पुत्र मूलचंद्र निवासी 2 किलोमीटर लाल कुआं जिला नैनीताल की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 15/0 2/2023 को कोतवाली लाल कुआं में मुकदमा अपराध संख्या 40/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। वादी मुकदमा के अनुसार उनके द्वारा दिनांक 13/02/2023 को अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस Up 25AR3016 को अपने घर के बरामदे में लॉक करके खड़ा किया था। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी कहीं जानकारी प्राप्त नहीं हुई। उक्त मुकदमे में त्वरित कार्यवाही करते हुए जानकारी की गई तो सोहन ऊर्फ सोनू पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम मिथन कोर्ट थाना कांडा जिला बागेश्वर हाल निवासी नैन सिंह के मकान में 02 किलोमीटर थाना लाल कुआं को मुखबिर की सूचना पर शक के आधार पर पकड़ा गया उससे गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए मोटरसाइकिल को श्मशान घाट के पास जंगल में छुपाने की बात बताई गई। अभियुक्त सोहन और सोनू की निशानदेही पर जंगल में छुपा कर रखी गई चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया तथा मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
पुलिस टीम
( 1) उप निरी0 वंदना चौहान
(2) का0 902 शेखर मल्होत्रा
(3) का0 267 तरुण मेहता