

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ, आतंरिक शिकायत समिति एवं महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। गृह विज्ञान विभाग द्वारा जहां आंगनबाडी केन्द्र देवलचौड़ में महिलाओं के बीच स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारियां साझा की तो वहीं स्पेशल एजुकेशन की भावना धौनी के नेतृत्व में नैब संस्था के दृष्टिबाधित बच्चों के बीच महिला दिवस मनाया। वहीं विवि के ही योग विभाग के नेतृत्व में नया गांव लछमपुर में महिलाओं के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।
मानविकी विद्याशाखा की निदेशक, प्रोफेसर रेनू प्रकाश जो कि इस महिला दिवस जागरूकता कार्यक्रम की समन्वयक हैं उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की महिलाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों का सहयोग लेकर ये कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों ने आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, लाभार्थी महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी जानकारी दी तथा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्त्व के बारे में बताया। इसके साथ ही गृह विज्ञान के शिक्षकों के द्वारा महिलाओं को टीकाकरण, व्यक्तिगत स्वच्छता, एनीमिया, माहवारी के दौरान स्वच्छता एवं साफ- सफाई, गर्भावस्था के दौरान देखरेख, नवजात तथा जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं की देखरेख पौष्टिक आहार, स्तनपान, संतुलित आहार, पोषक तत्वों आदि के बारे में बताया गया।
वहीं विश्वविद्यालय की दूसरी टीम स्पेशल एजुकेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर भावना धौनी के नेतृत्व में गौलापार स्थित नैब संस्थान में गई जहां पर उत्कृष्ट काम के लिए दस बालिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही दृषिटबाधित व श्रवणबाधित महिला कार्यकर्ता हेलन केलर के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया. विवि की तीसरी टीम योग विभाग के नेतृत्व में लछमुपुर नया गांव गयी जहां प्रातः दो घंटे को योग शिविर महिलाओं के लिए लगाया गया। विविध शारीरिक रोगों के निदान के लिए दीक्षा विष्ट ने रोगानुसार भी विविध आसनों के लाभ एवं सावधानियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया । मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए डा० नीता दियोलिया ने विविध प्राणायामों (अनुलोम- विलोम , नाडीशोधन, भ्रामरी आदि ) तथा योग निद्रा का अभ्यास प्रतिभागियों को कराया ।
इन सभी कार्यक्रमों में प्रोफेसर रेनू प्रकाश, डा. प्रीति बोरा, दीपिका वर्मा, मोनिका दिवेदी भावना धौनी, डा. नीता देवलिया, दीक्षा बिष्ट, नमिता वर्मा, रुचि तिवारी, शैलजा, डॉ० ज्योति जोशी, डॉ० पूजा भट्ट, देवलचौड़ ग्रामीण की पूर्व सरपंच श्रीमती भागीरथी, आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी श्रीमती गीता देवी और सहायिका श्रीमती आशा नेगी, श्री अब्दुल रहीम आदि मौजूद रहे।




