ख़बर शेयर करें -

बाजपुर। उत्तर प्रदेश के बिजारखाता निवासी एक युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बाजपुर के ग्राम बरहैनी निवासी दान सिंह ने बताया कि उसकी यूपी के रामपुर के ग्राम बिजारखात में कृषि भूमि है। उसकी जमीन के पास एक युवक राजेश कुमार दिवाकर का घर था। आरोप लगाया कि राजेश ने उनके बेटे को रुद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। आरोप लगाया कि उसने उनके साथ छल कर बेटे कमल सिंह को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा 9.94 लाख रुपये ठग लिए। नौकरी नहीं लगने पर युवक से रुपये वापस मांगे तो उसने मना कर दिया। साथ ही उन्हें धमकी दी। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी राजेश कुमार दिवाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि आरोप सही पाया गया तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad

You cannot copy content of this page