ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। एक युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर आईलेट्स कंपनी के संचालक ने 21 लाख रुपये ठग लिए। तहरीर पर पुलिस ने आईलेट्स संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गांव हरिपुरा सोन, पीरूमदारा (नैनीताल) निवासी चमनलाल चौधरी पुत्र ओम प्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2021 में उसने अपने पुत्र उत्कर्ष चौधरी को कनाडा भेजने के लिए फिलाय ओवर सीज से आईलेटस का कोर्स कराया था। संस्थान के संचालक गांव नूरपुर, स्वार रामपुर निवासी बलवंत सिंह गिल ने पढ़ाई के लिए कनाडा भेजने को ऑनलाइन और नकदी के रूप में 21 लाख रुपये लिए थे। बार-बार कहने पर बलवंत ने उसे कनाडा भेजने से संबंधित तीन पेपर दिए, लेकिन जानकारी करने पर पेपर फर्जी पाए गए। बाद में उसके द्वारा दिया गया 15 लाख का चेक भी बाउंस हो गया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page