ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तराखंड की एक महिला से 23,59,400 रुपये हड़प लिए। जब महिला ने पैसे व पुत्र के कागजात वापस मांगे तो आरोपी ने मां बेटे को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने डीजीपी से शिकायत की। डीजीपी के निर्देश पर कोतवाली विकासनगर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विकासनगर के डाकपत्थर निवासी ममता ने पुलिस महानिदेशक से विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर 23 लाख 59,400 रुपये हड़पकर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक व्यक्ति की लिखित शिकायत की। कहा कि उसके पुत्र ओजस चौहान ने होटल मैनेजमेन्ट का डिप्लोमा किया हुआ है। उसका व उसके पुत्र का सम्पर्क नीरज उर्फ साहिल निवासी अल्हैयारपुर अकबराबाद कोतवाली जिला बिजनौर यूपी से लगभग चार वर्ष पूर्व हुआ था, जिसने पुत्र ओजस को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच दिया और विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह कई लोगों की नौकरी विदेश में लगवा चुका है।
आरोपी ने बताया था कि वह जयपुर में बिजनेस करता है। उसकी विदेश में बहुत जान-पहचान है और अच्छी पकड़ है। नीरज ने कहा कि सभी कागजात वह स्वंय तैयार करा देगा। जिसके लिये जो भी रुपया लगेगा, वो महिला को देना होगा। वह व उसका पुत्र आरोपी नीरज की बातों में आ गये और उसके कहने पर अलग-अलग तारीखों में 23,59,400 रुपये नीरज को दे चुके हैं। जिसके बाद नीरज उसे व उसके पुत्र को विश्वास दिलाता रहा कि कागजात पूरे करने में समय लगता है और पैसा भी अधिकारियों को देना पड़ता है। वह उसकी बातों पर विश्वास करती रही और यह सोचती रही कि जब उसका पुत्र विदेश नौकरी करने चला जायेगा, तब सब रूपया कमा लेगा।
महिला का कहना है कि अब नीरज कह रहा है कि वह नौकरी नहीं लगवा पाएगा। जब महिला ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो नीरज ने महिला व उसके बेटे को मारने की धमकी दी।

नीरज की इस हरकत से महिला व उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। पीड़ित महिला के अनुसार, पति के देहान्त के बाद जो पैसा फंड, क्लेम आदि मिला था, उस पैसे को उसने आरोपी नीरज को दे दिया है। फर्जीवाड़े से उसका पूरा परिवार मानसिक व आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उधर, कोतवाल राजेश साह के अनुसार, मामले में आरोपी नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page