ख़बर शेयर करें -

देहरादून। फर्जी कंपनी बनाकर देहरादून की रहने वाली दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता से 25 लाख रुपये निवेश करा लिए गए। अधिवक्ता को एक साल में धन दोगुना करने का लालच दिया गया था। आरोपियों ने देहरादून में अपनी दो कंपनियां बताई थीं, लेकिन जब पीड़िता को रकम नहीं मिली तो पाया कि आरोपी सब कुछ समेटकर भाग चुके हैं। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में नया गांव हाथीबड़कला की रहने वाली अधिवक्ता अंशिता प्रियदर्शनी ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी असलम सिदि्दकी, उसकी पत्नी सायरा बानो और भूपेंद्र के साथ जान पहचान थी। सभी ने बताया था कि वह यहां पर यूकेबी डिजिटल और जीजी स्टोर नाम की दो कंपनियां चलाते हैं। इनके कार्यालय उन्होंने बंगाली मोहल्ला ईसी रोड और गोदाम कुआंवाला में बताए थे। साथ ही बताया था कि उनकी इस कंपनी की शाखाएं देशभर में मौजूद हैं। अंशिता से आरोपियों ने एक साल में रकम दोगुना करने के नाम पर 25 लाख रुपये निवेश कराए। एक साल बाद उन्हें 50 लाख रुपये लौटाने का वादा किया गया। आरोप है कि महिला वकील को फोन पर असलम ने धमकी दी और गाली गलौज की। अंशिता आरोपियों के कार्यालय और गोदाम (बंगाली मोहल्ला, ईसी रोड और कुआंवाला) पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि आरोपी सब कुछ समेटकर भाग चुके हैं। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page