ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर स्थित आवास विकास की एक युवती के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.31 लाख की साइबर ठगी की गई है। सोमवार को पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आवास विकास निवासी निधि केडियाल पुत्री राजेन्द्र प्रसाद न तहरीर में कहा कि उसने नौकरी दिलाने वाली कथित दो वेबसाइट पर बायोडाटा अपलोड किया था। बीते 16 जनवरी उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, उसने अपना नाम नायक देशमुख बताकर कहा कि वह बैंगलुरू की कथित एसएपी मैनेजमेंट कंसल्टेंट नाम की कंपनी में काम करती है। उसे कहा गया कि उन्होंने उसका बायोडाटा देखा है और उसे जापान की एक कंपनी में जॉब के लिए ऑफर किया। इसके बाद उसका ऑनलाइन इन्टरव्यू लिया गया। उसे मेल से सिक्योरिटी के रूप में 32,780 रुपये जमा करने को कहा गया। विश्वास कर 23 जनवरी को उसने अपनी बहन कीर्ति से रकम लेकर यूपीआई के जरिए जमा कर दी। इसके बाद उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल और वाट्सअप चेट कर वेरिफिकेशन, डाक्यूमेंट चार्ज और अन्य चार्ज के नाम पर अलग-अलग दिन में कुल 4,31,857 मांगे गए। जब उसने ऑनलाइन सर्च किया तो पता चला कि जापान में इस नाम पर कोई कंपनी नहीं है, तब उसे ठगे जाने के एहसास हुआ।

You cannot copy content of this page