ख़बर शेयर करें -

देहरादून। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ओर से शहरी व देहात क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 442 मकान मालिक ऐसे पाए गए, जिन्होंने बिना सत्यापन के किरायेदार रखे हुए थे। पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों का चालान कर 44 लाख 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा संदेह के आधार पर 301 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दून पुलिस ने जिले में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से अर्द्धसैनिक बलों तथा पीएसी को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदार, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी व ठेली वालों, स्क्रैप डीलर, कबाड़ियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

करीब छह घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने घर-घर जाकर कुल 4209 लोगों का सत्यापन किया। इसके अलावा किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 442 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की।

You cannot copy content of this page