ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 81.45 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित को 2.39 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाकर झांसे में लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पंतनगर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।

मूल बल्लभ नगर पीलीभीत हाल ऑफिसर्स कॉलोनी खटीमा निवासी डॉ. कृष्ण मोहन गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2021 से आईसीआईसीआई डायरेक्ट से ऑनलाइन ट्रेनिंग कर रहे हैं। बीती 4 जनवरी को उनके व्हाट्सएप नंबर एक ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ने का मैसेज आया और वह ग्रुप से जुड़ गए। इस बीच ग्रुप एडमिन हरि सिंह ने उनको मैसेज किया और एक लिंक भेजकर एकाउंट रजिस्टर्ड करने को कहा। इसके बाद लिंक भेजकर उनको एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया। इस पर विश्वास कर उन्होंने ऐप के जरिए इंवेस्टमेंट शुरू कर दिया। इस बीच उनको ग्रुप में आईपीओ और शेयर को खरीद कर बेचने की सलाह दी गई। लाखों-करोड़ों रुपये का मुनाफा देख उन्होंने अपनी पत्नी तनु गुप्ता का भी एकाउंट रजिस्टर्ड कराया। 5 से 28 फरवरी तक उन्होंने अपने और पत्नी के बैंक खाते से कुल 81,45,855 रुपये जमा कराए। ऐप से रकम निकासी करने पर उनको 15 प्रतिशत टैक्स के रूप में जमा करने की जानकारी दी गई। बाद में ऐप में रुपये निकासी करने की कोशिश करने पर उनकी आईडी ब्लॉक हो गई।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page