

हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आयोजित 75 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में जहां 277 करोड़ 84 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। वहीं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने फरवरी माह से 2 रुपये दूध के रेट बढ़ाने समेत दुग्ध उत्पादकों को कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।
लगभग 5 घंटे चले उक्त अधिवेशन में दुग्ध उत्पादकों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से दुग्ध संघ अधिकारियों को अवगत कराया, जिनमें प्रस्ताव पारित किए गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल एवं दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत वार्षिक सामान्य निकाय के अधिवेशन का शुभारंभ किया। क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों के विकास एवं उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सुदूरवर्ती पर्वतीय पशुपालकों, दुग्ध समितियों के सचिवों एवं पहाड़ की महिलाओं के लिए दुग्ध संघ द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की है। जिनका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्पादकों को दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भी समय पर मुहैया कराई जा रही है
इस मौके पर दुग्ध संघ की स्मारिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 75वीं सामान्य निकाय अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 277 करोड़ 84 लाख रूपये का बजट पारित किया गया। कार्यक्रम के दौरान
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंडी परिषद के चेयरमैन अनिल कपूर डब्बू, डेयरी विकास विभाग के निबंधक अशोक जोशी, प्रबंध निदेशक संजय उपाध्याय, दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, दुग्ध संघ के संचालक मंडल में किशन सिंह, दीपा देवी, हेमा देवी, कृष्ण कुमार शर्मा, गोविंद सिंह मेहता, दीपा रैक्वाल, खष्टी देवी, पुष्पा देवी और आनंद सिंह नेगी, तथा दुग्ध संघ के अधिकारियों में सुभाष बाबू, उमेश पढालनी खलील अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दुग्ध समिति अध्यक्ष मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक प्रशासन संजय भाकुनी ने किया।
बॉक्स- लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ के वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में 1 वर्ष के भीतर 68536 लीटर दूध भेजने वाले लालूपुर वासी टीला के दुग्ध उत्पादक कृपाल सिंह को जिले भर में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने पर गोकुल पुरस्कार से सम्मानित किया। इनके अलावा तीन पर्वतीय एवं तीन मैदानी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों को सर्वाधिक दूध उत्पादन करने पर सम्मानित किया गया।
फोटो परिचय- नैनीताल दुग्ध संघ के वार्षिक अधिवेशन कड़ी प्रचलित कर शुभारंभ करते अतिथि
फोटो परिचय- दुग्ध संघ लालकुआं के वार्षिक अधिवेशन के दौरान सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक को पुरस्कृत करते अतिथि

