ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीसरे दिन अभिव्यक्ति गति में शब्द के माध्यम से सुबह 10:00 बजे से
उद्घाटन समारोह, स्वागत भाषण और दीप प्रज्ज्वलन जारी रहा l

इस सभागार में दो प्रतिष्ठित हस्तियों, वैभव पांडे और सुश्री गीता कोरंगा (कूल पहाड़न) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए l
ट्विन विन के सीईओ वैभव पांडे ने सनातन से सफलता एंड ऑन हिज बुक सोच-व संजीवनी ‘ के विषय में चर्चा की l अभिव्यक्ति 2026-गति में शब्द का उद्देश्य अनेक कला प्रेमियों, विशेषज्ञों, साहित्यकारों, कलाकारों को अपनी प्रतिभा से श्रोताओं को अवगत कराना था जिसमें सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया l
उद्घाटन समारोह में उत्साहवर्धन हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों व उनके माता -पिता को सम्मानित किया गया l जिसमें निबंध लेखन, कहानी लेखन, बुक कवर डिजाइन, क्विज, कविता प्रतियोगिता और ओपन माइक परफॉर्मेंस इत्यादि प्रमुख थे l
मुख्य अतिथि श्रीमती गीता कोरंगा ने अपने भाषण में कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है बस उसे निखारने में गुरु और माता-पिता का विशेष सहयोग होना चाहिए l आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतनी ही ज्यादा चीजें जानेंगे जो केवल पुस्तकों के माध्यम से सम्भव हो सकता है l
जिसमें कुछ पुस्तकों पर प्रकाश डाला गया l

.लघु पुस्तक मेला एवं प्रदर्शन
.छात्रों के लिए चिंतन पत्रिकाएँ
.उद्धरण एवं प्रतिक्रिया दीवार
अंत में कार्यक्रम का समापन किया गया l
विद्यार्थियों के लिए यह कार्यक्रम बहुत उत्साहवर्धक रहा जिसमें कहानी लेखन को बहुत सराहा गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Related News

You cannot copy content of this page