ख़बर शेयर करें -

जसपुर। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार किसान की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे बाइक सवार युवक को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया है।
बिजनौर से रुद्रपुर जा रही एक कार पतरामपुर चौराहे के समीप हाईवे पर अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार ने आगे जा रही दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय बलदेव सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी मनोरथपुर और 45 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र रामकिशन सिंह निवासी बगीची जसपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अपने-अपने गांव से जसपुर आ रहे थे। सूचना पर पहुंचे एसएसआई जावेद मालिक ने लोगों की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां ईएमओ ने बाइक चालक विक्रम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बाइक चालक बलदेव सिंह को काशीपुर के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक विक्रम सिंह के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page