ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कई क्षेत्रों में दहशत फैलाने वाले गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है, बता दें इस गुलदार को देहरादून के कीमाड़ी क्षेत्र के पास से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। दो बच्चों की जान लेने और कई लोगों पर जानलेवा हमला करने के बाद वन विभाग की टीम 2 महीनों से इस गुलदार की तलाश में जुटी हुई थी ।

डीएफओ वैभव सिंह के अनुसार इस गुलदार के शिकार करने वाले दाँत यानि की केनायान क्षतिग्रस्त थे जिसकी वजह से यह जानवरों का शिकार करने में असमर्थ था और इंसानी बस्तियों की ओर आसान शिकार की तलाश में अक्सर आता था | गुलदार के पकडे जाने के बाद वन विभाग और स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली है, फिलहाल इस गुलदार को वन विभाग के संरक्षण में रखा गया है।

You cannot copy content of this page