ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा छ: दिवसीय ऑनलाइन व ऑफलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, “ऑनलाइन लर्निंग मूक्स एंड ए.आई. इन ओ. डी. एल.” के ऊपर शुरुवात की गई। इसका उद्देश्य दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षण के लिए प्रभावी पाठ्यक्रम डिज़ाइन करना , शैक्षणिक मॉडल और डिजिटल उपकरणों की व्यापक समझ, ऑनलाइन पाठ्यक्रम और मूक्स को डिजाइन करने और वितरित करने में व्यावहारिक कौशल, ओ. डी. एल में ए.आई अनुप्रयोगों का विश्लेषण करना , शिक्षार्थी सहायता, व्यक्तिगत शिक्षण, मूक्स प्लेटफार्मों, ए.आई.- संचालित उपकरणों और डिजिटल सामग्री निर्माण, आकलन और मूल्यांकन, और ऑनलाइन/ मूक्स वितरण के साथ व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से दक्षताओं को विकसित करना है |


कंप्यूटर विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर जितेन्द्र पांडे के द्वारा ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.संतोष पांडा पूर्व निदेशक, स्ट्राइड, इग्नू, का स्वागत किया गया, प्रो.संतोष पांडा ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में चल रहे कार्यों की सराहना करते हुए दूरस्थ शिक्षा में ऑनलाइन शिक्षण, मूक और एआई के वर्तमान और भविष्य के संभावना और चुनौतियाँ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ओ. पी. एस. नेगी ने मुख्य अतिथि प्रो.संतोष पांडा पूर्व निदेशक, स्ट्राइड, इग्नू, का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि पहले से ही विश्वविद्यालय ने अपने आप को ऑनलाइन शिक्षा के रूप में मज़बूत व सक्षम बनाया है और दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षण के लिए प्रभावी पाठ्यक्रम डिज़ाइन करके मूक्स प्लेटफार्म व ओ. डी. एल. में ए. आई. के जरिये ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी व विकसित कर छात्रों तक पहुँचाना उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का लक्ष्य है ।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. आशुतोष कुमार भट्ट द्वारा किया गया, धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. पी. डी. द्वारा दिया गया । फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अपने सत्र में प्रो.संतोष पांडा ने नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क, ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज, स्किल एजुकेशन और स्वयं प्लेटफार्म में पाठ्यक्रम को विकसित करने हेतु प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक बताया ।
ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के कुल सचिव डा. खेमराज भट्ट, डा. राकेश रायल, डा. बालम सिंह दफौटी, डा. कमल देवलाल, ललिता बिष्ट, डा. शिल्पा गुणवंत, आशीष जोश, रिया गिरि ,हिमानी साह, डा. नीलिमा बुधानी तथा अन्य सभी शिक्षक ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में जुड़े रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page