नैनीताल। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने ब्लॉक के तल्ला भूमिया धार व्यू प्वाइंट का उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा यहां पर पर्यटकों को आकर्षित प्राकृतिक व्यू प्वाइंट का निर्माण किया गया है। इस स्थान पर दुकानों में स्थनीय उत्पाद भी बिक्री किए जायेंगे। ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। ग्रामीण आत्मनिर्भर बनेंगे आय बढ़ेगी।
कहा कि पर्यटन रीढ़ की हड्डी होती है, जो पहाड़ की अर्थव्यवस्था को जीवित रखने में बहुत बड़ा योगदान देती है। इसके अलावा लोगों को जीवन यापन करने के लिए रोजगार का साधन भी मुहैया होगा। यहां पर समिति का गठन किया गया। समित को स्वछता व अन्य दायित्व स्वयं रहेगा। राज्य वित्त व मनरेगा के तहत विकसित किया गया है। पर्यटन स्पॉट बनाने के साथ ही इस स्थल से ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने की योजना बनाई गई है, जिसके तहत यहां छोटी-छोटी दुकानें ग्रामीणों द्वारा लगाई जाती हैं। इनमें गांव की ही महिलाओं व स्वयं सहायता समूहों द्वारा पहाड़ी उत्पादों के स्टाल लगाए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. इसके अलावा यहां लगी फूड वैन से कई युवाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा ऐसे व्यू प्वाइंट व इस स्थान को व्यवस्थित कर दिया जाए, तो आने वाले समय में यह एक और भी बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट बन सकता है.इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान अमित कुमार, धर्मेन्द्र रावत, रश्मि माया देवी, वीरेंद्र मेहरा,संदीप कुमार,विपिन कुमार, मोहित कुमार हरीश चंद्र, राजन लाल, मनोज कुमार, संजय कुमार, मनोज चनियाल,राजेंद्र कोटलिया, कमल कुल्याल, दुर्गा दत्त पलड़िया, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बीना बेनवाल, ग्राम विकास अधिकारी एल डी आर्य आदि मौजूद रहे।