ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में घर के पास घास काट रही एक वृद्धा को गुलदार ने मार डाला। गुलदार ने मृतका की नातिन पर भी हमले की कोशिश की। गुलदार अभी गांव के ही पास है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत पसरी हुई है।

बगड़ीगाड की प्रधान झलकारी देवी ने बताया कि बगड़ी गांव निवासी वृद्धा रानी देवी (65) पत्नी रमेश कुमार घर के पास खेतों में घास काट रही थीं। जब वह घर नहीं लौटीं तो परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं पास में ही महिला के कपड़ों का टुकड़ा और खून गिरा दिखा। अनहोनी की आशंका पर सबने महिला की तलाश शुरू कर दी।

करीब एक घंटे बाद महिला का शव घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी में मिला। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शव की हालत देखकर गुलदार के हमले में मौत का पता चला। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से गुलदार गांव में ही मंडरा रहा है।
महिला की खोजबीन के दौरान गुलदार ने मृतका की नातिन काव्या पर भी हमले का प्रयास किया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर गुलदार को खदेड़ा। पूरे गांव में दहशत पसरी हुई है। सूचना मिलने पर दमदेवल के रेंजर आरएस नेगी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। चौबट्टाखाल से तहसीलदार, राजस्व पुलिस व सतपुली थाना से पुलिस भी गांव पहुंची।

Ad Ad

You cannot copy content of this page