ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पड़ोसी के खर्राटों से परेशान होकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने मामला शांत कराते हुए आगे किसी तरह का विवाद करने पर दोनों को शांति भंग में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

पुलिस के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक श्रमिक किराये पर रहता है। रविवार रात वह अपने कमरे में सोया था। कुछ देर बाद ही पड़ोसी ने उसका दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। दरवाजा खोलते ही पड़ोसी को सामने देख वह हड़बड़ा गया। वहीं पड़ोसी ने उस पर तेज खर्राटे लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। श्रमिक का आरोप है कि खर्राटे को लेकर उसके साथ गाली-गलौज भी की गई। जब उसने विरोध किया तो पड़ोसी ने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी खर्राटों पर विवाद की बात सुनकर हैरान रह गए। दोनों पक्षों को मौके पर समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी तो पुलिस दोनों को थाने ले आई। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया है। रात को शांति भंग करने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

You cannot copy content of this page