ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम देर रात घोषित हो गए हैं। इस बार अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जीत दर्ज की है। एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने एनएसयूआई के उम्मीदवार कमल बोरा को कड़े मुकाबले में हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया।
एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने 145 वोट से दर्ज की जीत अभिषेक गोस्वामी को मिले 1738 वोट और एनएसयूआई प्रत्याशी कमल बोरा को मिले 1593 वोट मिले जीत के बाद अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि यह केवल उनकी विजय नहीं बल्कि पूरे विद्यार्थी परिषद की विजय है।
उन्होंने इसका श्रेय संगठन और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दिया। साथ ही भरोसा दिलाया कि वे कॉलेज में छात्र हितों की रक्षा करेंगे और बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए काम करेंगे। इस जीत के साथ ही एमबीपीजी कॉलेज छात्र राजनीति में एबीवीपी का दबदबा एक बार फिर कायम हो गया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page