ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। केदार बाबा के कपाट खुलने के दिन से ही लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है, पैदल मार्ग पर यात्री बारिश से भीग रहे हैं, पुलिस लगातार यात्रियों को बारिश में न भीगने व पर्याप्त गर्म कपड़े अपने साथ लाने के लिए एलाउसमेंट कर जानकारियां दे रही है।

केदारनाथ धाम में रविवार को दोपहर बाद बारिश हुई जबकि पैदल मार्ग में भी बारिश हुई। धाम में आस्था पथ से यात्रियों की दर्शन व्यवस्था से उन्हें बारिश में भीगने नहीं पड़ रहा है। यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि पैदल मार्ग में यात्रियों को बारिश से परेशानियां जरूर हो रही है।

रविवार सुबह केदारनाथ धाम में बादलों का डेरा था। केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही आस्था पथ में लाइन लग गई। यहां रेन सेल्टर की सुविधा होने से इस बार यात्रियों को बारिश से राहत मिल रही है। दोपहर बाद केदारनाथ में मौसम बदल गया। सांय 4 बजे से बारिश शुरू हुई।

इससे यहां ठंड भी होने लगी। गौरीकुंड से केदारनाथ आने वाले यात्रियों को भी बारिश से मुश्किलें उठानी पड़ी। पैदल मार्ग पर बारिश होने यात्री बड़ी संख्या में भीग रहे हेँ, जिससे यात्रियों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है। पुलिस लगातार यात्रियों को बारिश में भीगने से बचने को कह रही है, साथ ही यात्रियों को गर्म कपड़ने पहनने को भी कह रही है, कई यात्री शर्ट में ही केदारपुरी पहुंच रहे हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page