ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में भीषण गर्मी की वजह से इंसानों के साथ–साथ जानवर हलकान हैं. ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड का मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने सात मई को कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 8, 9 और 10 मई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 11 ,12 ,13 मई को रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी बढ़ने के आसार हैं. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में फॉरेस्ट फायर के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में 8 मई के बाद फॉरेस्ट फायर के मामलों में कमी आएगी, क्योंकि 8 मई से बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है और 13 मई तक यह एक्टिविटी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए किसानों को गेहूं आदि की कटाई करके फसल को सुरक्षित रख लेना चाहिए। विक्रम सिंह ने बताया कि 8 तारीख से हल्की से मध्यम वर्षा, ओलावृष्टि के साथ-साथ बिजली चमकने का अंदेशा है. इसी बीच लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में मदद मिल सकती है. साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि उत्तराखंड में भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से डेंगू, मलेरिया के मरीज भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ में आ गया है और समय रहते हुए टीमों का गठन कर फॉगिंग शुरू कर दिया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page