ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मूल का एक और क्रिकेटर अब भारतीय क्रिकेट की ब्लू जर्सी में नजर आएगा। हल्द्वानी के अमरावती कॉलोनी निवासी आदित्य रावत का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है।

2019 में उत्तराखंड को मान्यता मिलने के बाद से अभी तक कुछ पुरुष खिलाड़ी बीसीसीआई की घरेलू सीरीज खेलकर चैलेंजर ट्रॉफी तक जरूर पहुंचे, लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके। मगर हल्द्वानी के आदित्य रावत ने अब भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है। शनिवार को बीसीसीआई ने टीम घोषित की है। इसमें आदित्य का चयन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत में सितंबर-अक्तूबर में होने वाली सीरीज के लिए किया गया है। आदित्य की माता सुनीता रावत शिक्षिका हैं और पिता दिलीप रावत का मेडिकल ऑक्सीजन गैस का काम है। पिता दिलीप ने बताया कि वह मूल रूप से अल्मोड़ा सल्ट के मनरालधुरा गांव के रहने वाले हैं। 80 के दशक में हल्द्वानी आए थे।

You cannot copy content of this page