ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है। बड़कोट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

घटना मंगलवार, 25 फरवरी की शाम की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला ने प्रवीण रावत की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। प्रवीण रावत ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान विनोद डोभाल और अंकित रमोला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
विनोद डोभाल उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के निवासी हैं। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतोल सिंह रावत को हराकर बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पद हासिल किया था।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page