ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के अडोली रोड में सोमवार तड़के एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को खाई से निकालकर ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का उपचार चल रहा है। बताया गया है कि जीप बारात से वापस आ रही थी।
पुलिस ने बताया कि आज 22 अप्रैल 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है।
सूचना पर एएसआई सुंदर सिंह बोरा के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। वाहन बोलेरो येके 05 टीए- 2683 में कुल 08 लोग सवार थे जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत वापस अपने घर आ रहे थे जिस दौरान अनियंत्रित होने से उक्त वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा 04 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया था।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थानीय पुलिस व लोगों से समन्वय स्थापित कर घटना में मृत चार लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतको में अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार, पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम,अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम, कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम शामिल है।

You cannot copy content of this page