ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाले गिरोह को पकड़ा है। इनके पास से नौ लाख रुपए की बैटरी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध यह एक और बड़ी कार्यवाही है। थाना पंतनगर क्षेत्र से मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस के मुताबिक 27 मई को पंतनगर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत जियो रिलायंस मोबाइल टावर से 07 लिथियम लाय-न बैटरी चोरी होने के संबंध में वादी की तहरीर पर थाना पंतनगर में धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी पंतनगर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पन्तनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। आठ जून को पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के सहायता व सीडीआर के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर अभियुक्त ललित सिंह रावत पुत्र दीवान सिंह रावत निवासी छोई थाना रामनगर जिला नैनीताल, दीपक पांडे पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल पांडे निवासी गेबुआ थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल व संदीप कुमार पुत्र काशीराम निवासी कैनल रोड गली नंबर 25 गुमानी वाला थाना ऋषिकेश जिला टिहरी गढ़वाल को थाना क्षेत्र पन्तनगर संजय वन के पास झाडियों में छिपाये 07 लिथियम लाय- न मोबाइल जियो टावर बैटरी व रामनगर जिला नैनीताल क्षेत्र से चोरी की 05 लिथियम लाय-न मोबाइल जियो टावर की बैटरिया दिनेशपुर मोड के पास दौराने चैकिंग चोरी की बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर यूके-19-ए-7155 की बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना पन्तनगर पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त मे धारा-411 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी० की बढोत्तरी की गयी। उक्त लिथियम लाय-न जियो टावर की बैटरी चोरी के अनावरण में पुलिस व एसओजी द्वारा जियो टावर की कुल12 बैटरियों बरामद की, जिनकी कीमती करीब 08 लाख 40 हजार है। चोरी का अल्प समय में सफल अनावरण किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page