ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ अनिल कपूर डब्बू ने मण्डी समितियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में बीएस चलाल, प्रबन्ध निदेशक, निर्मला बिष्ट, महाप्रबन्धक (प्रशासन) एवं जुबक मोहन सक्सैना, महाप्रबन्धक (वित्त) उपस्थित थे। अध्यक्ष डाॅ अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित ई-नाम परियोजना की जानकारी प्रत्येक किसान एवं व्यापारी तक पहुँचाने हेतु प्रत्येक माह की 14 तारीख को पूर्वान्हन 11:00 बजे एक किसान गोष्ठी आयोजित की जानी जरूरी है। जिसमें किसानों एवं व्यापारियों को ई-नाम योजना से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी दी जाए, साथ ही ब्लाक स्तर पर भी इसी प्रकार की गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही ई-नाम आच्छादित मण्डी समितियों में प्रत्येक दिवस आने वाली आवक की Arrival Time से ही ई-नाम के माध्यम से व्यापार करने के निर्देश दिये गये। समस्त सचिव मण्डी समितियों मण्डी शुल्क की वसूली हेतु व्यापारियों/ आढ़तियों को 10 अप्रैल, 20204 तक अपनी अवशेष देयता जमा कराने एवं ऐसा न किये जाने की स्थिति में उनका लाईसेसं निरस्त करने के निर्देश दिये गये।

You cannot copy content of this page