ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाकपा (माले) जिला सचिव काॅमरेड डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा है कि आवारा गोवंश से किसान बेहद परेशान और आमजन त्रस्त है, खेती बाड़ी चौपट हो रही है और आए दिन एक्सीडेंट में जान माल का नुक्सान हो रहा है। प्रशासन के संज्ञान में होने के बावजूद वह इस समस्या का समाधान करने का इच्छुक ही नहीं लगता है।

उन्होंने कहा कि, गोरक्षा कानून के कारण गोवंश की खरीद बिक्री पर लगी रोक से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। गोरक्षा के लिए कानून सरकार ने बनाया है तो सरकार की यह जिम्मेदारी भी है कि आवारा गोवंश के लिए व्यवस्था करे। आए दिन हादसे होने के बाद भी प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है।

माले नेता ने कहा कि, आवारा गोवंश की व्यवस्था प्रशासन करे और किसानों और आम जनता को इससे राहत देने की मांग पर आगामी 7 अगस्त को लालकुआं तहसील पर धरना प्रदर्शन करते हुए इस मुद्दे पर उपजिलाधिकारी से तत्काल एक्शन की मांग की जायेगी। इसके साथ ही बिजली गायब, वोल्टेज कम लेकिन फिर भी बिजली बिलों में भारी बढ़ोत्तरी का सवाल भी उठाया जायेगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page