ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

लालकुआं:- नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।धरने में नगर पंचायत में सभासद संजय अरोरा ने भी आकर अपना समर्थन दिया।ज्ञात रहे कि दिनांक 18 नवंबर से भाजयुमो मंडल अध्यक्ष धीरज सम्मल के नेतृत्व में संगठन के कई कार्यकर्ता तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि नगर पंचायत क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं सभी में भारी अनियमितताएं की गई है। जनता के टैक्स के पैसों का विकास कार्यों की आड़ में बंदरबांट हो रहा है और जमकर कमीशन खोरी हो रही है। उनकी मांग है कि जब तक सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच नहीं होती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।धरने में अरुण प्रकाश वरिष्ठ भाजपा नेता, नामित सभासद नगर पंचायत लाल कुआं संजय अरोड़ा रवि अनेजा प्रचार मंत्री व्यापार मंडल, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता चौहान,भाजयुमो जिला मंत्री पंकज पांडे, एडवोकेट हरीश नैनवाल, परमांशु श्रीवास्तव, सौरभ चमोली, अंकित वर्मा, विनय रजवार, सत्येंद्र गंगवार, फैज खान, विक्की बोरा, ओम वती कश्यप, रजत आर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page