ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून विधानसभा सत्र के दौरान उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत से मुलाकात की। विधायक श्री कैड़ा ने कैबिनेट मंत्री डाॅ रावत से कहा कि रामगढ़ में दो वर्ष पहले राजकीय महाविद्यालय खोला गया है, जो की इंटर कालेज के कक्षा कक्षों में संचालित किया जा रहा है। विधायक कैड़ा ने कहा डिग्री कालेज के भवन बनाने हेतु जमीन उच्च शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। जिसमें डिग्री कालेज के भवन का निर्माण कार्य होना है। विधायक ने कहा भवन नहीं होने से छात्र छात्राओं को पठन पठान में कई परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।


विधायक ने रामगढ डिग्री कालेज के भवन निर्माण हेतु धनावंटन करने की मांग की। साथ ही विधायक ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं का भी समाधान कराने का आग्रह किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने रामगढ़ डिग्री कालेज के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है जल्दी ही रामगढ़ डिग्री कालेज के भवन का निर्माण कार्य होगा, विधायक ने उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page