ख़बर शेयर करें -

मैं देश के लिए अपना खून देने को हूं तैयार- ममता बनर्जी

मुझे सर्वधर्म समभाव चाहिए, नो एनआरसी, नो सीएए- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक बार फिर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड, एनआरसी और सीएण लागू नहीं होने देने की बात कही है। कोलकाता की रेड रोड में आयोजित ईद की नमाज में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात कही। ईद की नमाज को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य में सीएए, एनआरसी और यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होने देंगे।

आगे कहा कि हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मैं देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूं। चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फोन करते हैं और कहते हैं कि आप क्या चाहते हैं। मैं कहती हूं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, उन्हें प्यार चाहिए। हम यूसीसी स्वीकार नहीं करेंगे। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि मुद्दे लाख बुरा चाहे तो क्या होता है। वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।’

सीएम ममता ने कहा यह खुशियों की ईद है। यह ताकत देने की ईद है। इस ईद को एक महीने तक उपवास करके मनाना बहुत बड़ी बात है। हम इसके लिए खून बहाने के लिए तैयार हैं, लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुझे सर्वधर्म समभाव चाहिए, नो एनआरसी, नो सीएए।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page