

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक हथियारों के साथ अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ द्वारा ऊधमसिंहनगर के थाना गदरपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन में यह गिरफ्तारी की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश के क्रम में एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट द्वारा थाना गदरपुर पुलिस के साथ एक हथियार तस्कर आजाद अली पुत्र अख्तर अली, निवासी ग्राम कनकता थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर। उम्र 32 वर्ष को गदरपुर थाना क्षेत्र से 05 तमंचे 315 बोर व 02 तमंचे 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर के गदरपुर से 01 अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 05 तमंचे 315 बोर व 02 तमंचे 12 बोर बरामद हुयी हैं। एसटीएफ की पूछताछ में पकड़ा गया तस्कर काफी समय से यूपी से हथियारों की सप्लाई कर रहा था और इससे पूर्व भी कई बार बार वैपन की सप्लाई कर चुका है तथा पूर्व में भी दो बार थाना गदरपुर से वेपन की सप्लाई में जेल जा चुका है। इस प्रकार इस मामले में उत्तर प्रदेश कनेक्शन सामने आया है जिस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। गिरफ्तार अपराधी को जिला ऊधमसिंह नगर के थाना गदरपुर में दाखिल कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम में निरीक्षक विकास चौधरी, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक केजी मठपाल,
मुख्य आरक्षी रविंद्र बिष्ट, मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी,मुख्य आरक्षी किशोर कुमार,मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान,आरक्षी जितेंद्र कुमार व थाना गदरपुर टीम के निरीक्षक जसवीर सिंह, उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा,
उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोरा शामिल थे।

