हल्द्वानी में कुमाऊं ज्वेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग करने वाले आरोपित बदमाशों से ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में गुरुवार की रात पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई। मौके से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
मामले में दो नामजद सहित पांच बदमाशों के खिलाफ पुलिस टीम पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित के पास से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल के साथ ही चार जिंदा कारतूस व तीन खोखे बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तालाश में दबिश दे रही है।
गुरुवार रात पुलिस को हल्द्वानी में व्यापारी पर फायरिंग के मामले में बदमाशों के इनपुट मिले थे। जिस पर पुलभट्टा पुलिस ने बरा गांव के पास एक ढाबे पर दबिश देकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देख कर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। उसके बाद पांच बदमाश बरा नदेली मार्ग पर गन्ने के खेत की तरफ भाग गए थे।
बदमाशों के गन्ने के खेत में छिप जाने पर सितारगंज सर्किल की पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन व नैनीताल जनपद की पुलिस के साथ डीआईजी नीलेश आनंद भरने, एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के साथ ही सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मोर्चा संभाल लिया। गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया।बदमाशों से मुठभेड़ के बाद बदमाश गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा के घायल होने पर पुलिस ने उसके साथ एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने गुरदीप सिंह के पास से एक 32 बोर की पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ मौके से पुलिस टीम पर फायर किए गए तीन खोखा भी बरामद कर लिए।तीन बदमाश रात के अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी बेरियादौलत थाना केलाखेड़ा, देवेंद्र सिंह उर्फ गिंदा व तीन अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 व शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।