एडिटर इन चीफ अजय अनेजा
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में एसपी सीटी हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व मे थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा 21 अक्टूबर की सांयकालीन देखरेख शान्तिव्यवस्था, वाहन चैकिग के दौरान अजहर फोटो स्टेट वाली गली के पास बनभूलपुरा से एक अभि0 इमरान अंसारी उर्फ काली पुत्र सलीम अंसारी निवासी लाइन नंबर 17 नई बस्ती बबलू जेलर के घर पास वार्ड नंबर 25 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-26 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुऐ इसके कब्जे से 14.98 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO- 342/22 U/S 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मय माल के समयानुसार मा0 न्यायालय के पेश किया जायेगा। बताते चलें कि अभियुक्त इमरान अंसारी उर्फ काली पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है जिस पर मु0 FIR NO- 342/22 U/S 8/21 NDPS ACT, FIR NO-168/16 U/S 457/380/411/414 IPC, FIRNO-08/17 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट एवं FIR NO- 39/20 U/S 401 IPC दर्ज है। अभियुक्त की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक सिद्धकी हुसैन, कांस्टेबल मुन्ना सिह एवं रिजवान अली सम्मिलित रहे।