ख़बर शेयर करें -

संपादक अजय अनेजा

हल्द्वानी, -वो डेंगू और खतरनाक होता जा रहा है। शहर में डेंगू के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। अब 14 और नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि बेस अस्पताल में 11 और निजी पैथोलाजी लैब से तीन लोगों की एलाइजा रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं एसटीएच में 20 रोगी भर्ती हैं। इसमें 10 रोगियों की एलाइजा जांच पाजिटिव है। अब तक इस बीमारी के मरीजों की संख्या 200 के लगभग पहुंच चुकी है।एक महिला की हो चुकी है मौतडेंगू से शहर में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इंदिरा नगर निवासी इस 62 वर्षीय महिला को बुखार के चलते बीते दिनों एसटीएच में भर्ती कराया गया था। उसका कार्ड टेस्ट पाजिटिव था। साथ ही उसे कई अन्य बीमारियां भी थीं। 13 नवंबर का महिला की मौत हो गई थी, लेकिन इससे पहले डाक्टरों ने डेंगू की पुष्टि के लिए सैंपल एलाइजा जांच के लिए लैब में भेजा था। जो पॉजिटिव थी। महिला को डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियां भी थी।ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क, डेंगू की तुरंत कराएं जांच मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुनः वापस भी आ जाते हैं तेज़ बुखार बहुत तेज़ सिर दर्द आँखों के पीछे दर्द उल्टी आना और चक्कर महसूस होना यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तब तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।डेंगू से बचाव के उपाय अपने आसपास सफाई रखें पानी को इकठ्ठा न होने दें मच्छर मारने वाली मशीन और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और इलाज शुरू करें

Ad Ad

You cannot copy content of this page