ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-काठगोदाम (Haldwani&Kathgodam) के भौगोलिक सूचना तंत्र (GIS survey ) आधारित मास्टर प्लान (Master Plan) का धरातलीय सर्वे पूरा हो गया है। मास्टर प्लान तैयार करने के लिए अनुबंधित कंपनी ने सेटेलाइट आधारित चित्रों का धरातलीय परीक्षण करा लिया है।डेटा संग्रह व समीक्षा, नीतियों, रणनीतियों व योजनाओं के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। धरातलीय स्थितियों के विश्लेषण व आकलन के बाद अभी तकी की प्रगति को हितग्राहियों से समक्ष रखने की तैयारी है। इसी सप्ताह प्रस्तावित नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्तुतीकरण देने की तैयारी है।अमृत योजना के तहत हल्द्वानी के लिए जीआइएस आधारित मास्टर प्लान बनाने की कवायद 2018 में शुरू हुई थी। गुरुग्राम की इनोवेस्ट इन्फ्रा को इसकी जिम्मेदारी दी गई। काम शुरू हुआ, लेकिन कोरोना की पहली लहर से पहले कंपनी के जिम्मेदार गायब हो गए। दो अवसर देने के बाद भी कंपनी की ओर से प्रतिक्रिया न मिलने पर फरवरी 2021 में नोएडा की रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (आरईपीएल) को काम मिला।

2041 की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार हो रहे मास्टर प्लान के दो चरण पूरे हो गए हैं। तीसरे चरण में स्थानीय रणनीति व प्रारंभिक योजनाएं तय होंगी। चौथे चरण में विस्तृत क्षेत्रीय विनियमों व विकास नियंत्रणों सहित महायोजना प्रारूप पर काम होगा। पांचवें चरण में महायोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।आंकड़ों पर गौर करें165 वर्ग किमी है हल्द्वानी महायोजना का क्षेत्रफल60 वार्ड नगर निगम क्षेत्र में शामिल173 है महानगर में शामिल गांवों की संख्या3,74,558 आबादी है 2011 की जनगणना के अनुसार11 लाख के करीब पहुंच चुकी होगी 2041 में आबादीभूमि के उपयोग की सीमा होगी तयबुनियादी ढांचा प्रावधान, भूमि उपयोग प्रबंधन व उपयोग, स्थानीय विकास व विकास नियंत्रण के लिए आधार प्रदान करने में मास्टर प्लान सहायक साबित होता है। नगर निगम में कार्यरत अमृत विशेषज्ञ चंद्र सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान से भविष्य की विभिन्न उपयोग के लिए भूमि का आवंटन तय होता है।अभी के धरातलीय सर्वे में 65 प्रतिशत कृषि भूमि, 17 प्रतिशत आवासीय, पांच प्रतिशत परिहवन क्षेत्र मिला है। हरित क्षेत्र दो प्रतिशत से भी कम है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग व अनुबंधित कंपनी की टीम बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान का प्रस्तुतीकरण देगी।

You cannot copy content of this page