ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

राजनीति में बाबा राम रहीम का रुतबा कायम है। वो भले ही जेल से पैरोल पर छूटकर आया हो लेकिन बाबा के मुरीदों में राजनीतिक हस्तियों की कोई कमी नहीं है। भाजपा नेताओं को राम रहीम से कुछ खास लगाव है। हरियाणा सरकार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और हिसार के मेयर गौतम सरदाना की पत्नी ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के वर्चुअल सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हिसार के चौधरी रिसोर्ट में इस कार्यक्रम का संदेश सुनाया गया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, मेयर गौतम सरदाना, मेयर की पत्नी ने माइक से संबोधन भी दिया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने आपसे आशीर्वाद लिया। मेरा डेरे से पुराना नाता है।जब छोटा था तब से गंगवा स्थित डेरे में जाता रहा हूं। अब भी आशीर्वाद मिल रहा है। डेरा प्रेमी मानवता के लिए काम करते हैं। सफाई से लेकर रक्तदान, अंगदान तक हर क्षेत्र में डेरा का कार्य सराहनीय है। 1960 में शाह मस्तान जी ने गंगवा में डेरे की नींव रखी थी। मेरा जन्म 1964 में हुआ था। जब मैं छोटा था तब से ही डेरे में आना-जाना था। डेरे की पांच सदस्यीय कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। जब तक राजनीति में आए डेरे के आशीर्वाद से लगातार सफलता मिली है। आज वर्चुअल तरीके से आशीर्वाद ले रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं की कामना है कि आप फिजिकली तौर पर आशीर्वाद प्रदान करें। दूसरी ओर से डेरा प्रमुख ने कहा कि यह सब तो रब की रजा पर निर्भर है। इस मौके पर मेयर की पत्नी, कुछ पूर्व जिला पार्षद, सरपंच प्रत्याशी भी उपस्थित रहे। डेरा प्रमुख के कार्यक्रम को आदमपुर उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि डेरा प्रमुख को उपचुनाव के कारण ही पैरोल मिली है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page