संपादक अजय अनेजा
अल्मोड़ा : दो ट्रक चालकों के बीच आपसी विवाद के दौरान एक चालक ने दूसरे काे फंसाने के लिए पुलिस को ट्रक में महिला के साथ अपराध होने की आशंका की झूठी सूचना दे दी। झूठी सूचना पर गुमराह हुई पुलिस ने सीमाओं पर नाकाबंदी और चेकिंग तेज कर दी। मगर बाद में जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस चौंक गई। इस पर पुलिस ने आरोपित चालक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। जबकि दोनों के डीएल निरस्त करने की संस्तुति भी कर दी।सोमेश्वर और अल्मोड़ा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान घटना बीते मंगलवार की देर रात की है। एक ट्रक चालक ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी कि ट्रक संख्या यूके 04 सीए 2157 में किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है। ट्रक चालक ने महिला से अपराध होने की आशंका जताई। सूचना पर सोमेश्वर और अल्मोड़ा पुलिस ने ताकुला बॉर्डर, कोसी कस्बा, सोमेश्वर समेत जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया। जगह-जगह गश्त कर ट्रक की तलाश की गई।शराब के नशे में विवाद पर दी झूठी सूचना इसके बाद सूचना देने वाले ट्रक चालक से पूछताछ की गई। चालक ने बताया कि शराब के नशे में उसका दूसरे चालक से विवाद हो गया था, जिसके चलते उसे फंसाने के मकसद से पुलिस को गलत सूचना दे दी।पांच हजार का चालान, डीएल भी होगा निरस्त इस पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने झूठी सूचना देने वाले ट्रक चालक अशोक कुमार निवासी ग्राम झुपुलचौरा के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए उससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दोनों ट्रक एक ही मालिक के थे, चालकों के बीच विवाद के कारण यह मामला हुआ। पुलिस को गुमराह करने और आपसी विवाद करने वाले दोनों चालकों के वाहनों का कोर्ट चालान कर दोनों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।