ख़बर शेयर करें -

रामनगर। रामनगर शहर से सटे चोरपानी में गुरुवार शाम गुलदार ने नौ साल के मासूम को दबोच लिया। गुलदार ने तब हमला किया जब बच्चा बगीचे में अपने घर के बाहर लाइटें जलाने निकला। गुलदार ने बच्चे का पैर पकड़कर उसे बगीचे की ओर खींच रहा था। उसकी चीख सुनकर 12 वर्षीय उसके बड़े भाई ने गुलदार के सिर पर डंडा मारकर भगाया। सीटीआर ने घटनास्थल पर गश्त बढ़ाकर लोगों को अंधरे में बाहर न निकलने की हिदायत दी है।

चोरपानी की सती कॉलोनी में स्थित आम-लीची के बगीचों की देखभाल के लिए बागवानों के परिवार रहते हैं। इनमें प्रदीप सैनी अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। गुरुवार शाम प्रदीप और उसकी पत्नी बगीचे में थे। शाम सात बजे अंधेरा होने पर प्रदीप का आठ वर्षीय बेटा मनीष घर के बाहर बल्ब जलाने निकला। बल्ब जलते ही मनीष की नजर गुलदार पर पड़ी, जो घर के बाहर उनके कुत्ते को मारकर खा रहा था, रोशनी होते ही गुलदार मनीष पर झपट गया। मनीष ने गर्दन पर हाथ रखकर खुद को बचाया। लेकिन गुलदार ने जबड़े से मनीष की टांग पकड़ ली और बगीचे की ओर खींचने लगा। मनीष का शोर सुनकर भीतर से उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव पहुंचा और गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार किए। डंडे के वार और वहां कई बच्चों के शोर मचाने पर गुलदार बगीचे की ओर भाग गया। बाद में प्रदीप और उसकी पत्नी मनीष को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, उसके हाथ में चार टांके लगे हैं।बिजरानी के वन क्षेत्राधिकारी भानुप्रकाश हर्बोला ने ग्रामीणों से अंधेरे में घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। वहीं गांव में गश्त बढ़ा दी गई है।

You cannot copy content of this page