ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

उधम सिंह नगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में के दौरान चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति जो किच्छा की तरफ से आ रहे थे को पुराना बरेली रोड तिराहे के पास सक होने पर पकड़ा चैकिंग के दौरान जिनके द्वारा अपने पास चरस होना बताया गया मौके पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश द्वारा उ0नि0 पवन जोशी से दोनो पकड़े गए व्यक्ति क्रमशः 1. लालता प्रसाद पुत्र डोरी लाल निवासी ग्राम मलकपुर मजरा बहादुर गंज थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश 2. शांति स्वरूप पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम कुंडलिया कुंदरा थाना नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी दामुवादुमा हाइड्रिल गेट थाना काठगोदाम की तलाशी ली गयी तो दोनो व्यक्तियों द्वारा पकड़े थैले के अंदर क्रमश 2.271 किलो ग्राम व 3.002 किलोग्राम लगभग 5.273 किलो अवैध चरस व दो मोबाइल फोन पैन कार्ड ,आधार कार्ड , 1990 रूपया बरामद हुआ पूछताछ में उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि उक्त चरस को हम लोग हल्द्वानी मंगल पड़ाव निवासी पाठक के यहां से लाते हैं और इसको बहेड़ी क्षेत्र में बेचते हैं आप लोगो ने पकड़ लिया । गिरफ्तार अभियुक्तओं व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-04/2023 धारा 8/20/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। दोनो अभियुक्ताओं को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। ….

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page