।
एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।
।
उधम सिंह नगर-प्रशासन और खनन विभाग की ओर से पिछले 3 दिन से चलाए गए अभियान के तहत जनपद उधम सिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन,भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायतों की जांच का कार्य आज लगातार तीसरे दिन श्री एस एल पैट्रिक, निदेशक व श्री राजपाल लेघा, अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म व इकाई देहरादून की संयुक्त अगुवाई में जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर तहसील क्षेत्र में 8 स्टोन क्रेशरों एकता स्टोन क्रेशर गुलजारपुर, नैनीताल स्टोन क्रेशर भीकमपुरी, बाजपुर स्टोन क्रेशर विक्रमपुर,राजलक्ष्मी स्टोन केसर इटव्वा, मन्नत स्टोन क्रेशर केलाबंदवाडी, ओंकार इन्फोटेक लिमिटेड स्टोन क्रेशर रतन पुरी, ओंकार इंफ्रा लिमिटेड स्टोन केसर इटव्वा तथा एलएससी इंफ्राटेक बन्नाखेड़ा मे छापेमारी की गई, जिसमें से एकता स्टोन क्रेशर गुलजारपुर, बाजपुर स्टोन क्रेशर विक्रमपुर, मन्नत स्टोन क्रेशर केलाबंदवाडी, ओंकार इन्फोटेक लिमिटेड स्टोन क्रेशर रतन पुरी प्लांटो के सीसीटीवी कैमरों व मौके स्थल की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि में अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था। निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की उपरोक्त कमियों को देखते हुए उक्त 04 क्रेशरों को सीज कर उनके ई रवनना पोर्टल को तत्काल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया, ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके। मौके पर खनन विभाग द्वारा इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की गई।आज खनन विभाग के स्तर से की गई इस बड़ी कार्रवाई के औचक निरीक्षण व जांच दल में विभाग के उप निदेशक व जिला खान अधिकारी उधम सिंह नगर श्री दिनेश कुमार, खनिज मोहररिर श्री जय प्रकाश, श्री विक्रम रौतेला, श्री होशियार सिंह, सर्वेयर श्री विनोद लाल सहित खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म इकाई श्री राजपाल लेघा द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद उधम सिंह नगर मे विगत 3 दिनों मे कुल 13 स्टोन क्रशर प्लांटो को अवैध खनन से संबंधित अनियमितता मिलने पर सीज़ किया गया है।