ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने खनन विभाग के अपर निदेशक राजपाल लेघा को खनन विभाग का नया निदेशक बना दिया है। कल शासन ने निदेशक के पद पर तैनात रहे एसएल पैट्रिक को गंभीर आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया था, इसके बाद शासन ने उपनिदेशक राजपाल लेघा को निदेशक खनन की जिम्मेदारी दी हैव चार्ज संभालने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन विभाग के राजस्व की बढ़ोतरी करने के साथ ही विभाग की छवि को बेहतर करने की ओर काम किया जाएगा। राज्य में कही भी अवैध खनन पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राजपाल लेघा को तेजतर्रार अफसर के रुप में जाना जाता है। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्होंने विभाग में अच्छी छवि बनाई।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page