ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

रुद्रपुर। जिले के छह गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की जांच की कार्रवाई पूरी कर डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। डीएम का आदेश मिलने पर सभी गैंगस्टरों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी।

पंतनगर में भाजपा नेता की हत्या करने वाले शांतिपुरी निवासी खनन कारोबारी ललित मेहता और उसके परिजनों के नाम पर 1,60,90,000 रुपये की संपत्ति मिली है। पुलभट्टा में गैंगस्टर के आरोपी फाजिल खान के नाम पर मकान, जमीन, कई वाहन समेत करीब 1,82,00,000 रुपये संपत्ति है। सिरौलीकला पुलभट्टा में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी वसीम और परिजनों के नाम पर कई मकान, वाहन समेत 30,00,000 रुपये की संपत्ति मिली है।

इसी तरह कुंडा में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी भरतपुर निवासी जगरूप सिंह के नाम पर मकान और कई वाहन समेत 2,09,14,505 रुपये की संपत्ति है। नानकमत्ता में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी कक्का सिंह व उसकी पत्नी के नाम पर 39,17,895 रुपये की संपत्ति मिली है। वहीं नानकमत्ता में ही गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हरजिंदर उर्फ लाली उर्फ जस्सी उर्फ परमजीत और उसकी पत्नी के नाम पर 9,50,802 रुपये की संपत्ति पाई गई है।एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि यह सभी संपत्ति अवैध तरीके से कमाई गई है। इनकी जांच रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। जल्द ही सभी गैंगस्टरों की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page