भीमताल। भीमताल ब्लॉक के नवनिर्मित विकास खण्ड कार्यालय का पूजा अर्चना कर विधि विधान से ब्लॉक प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने शुभारम्भ किया।
विकासखंड भीमताल के नवनिर्मित कार्यालय 315.75 लाख रुपए की लागत से बना। नए भवन का ब्लॉक प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने विधि विधान पूजा अर्चना कर शुभांरभ किया। ब्लॉक कार्यालय में प्रवेश से पूर्व नए भवन में हवन का आयोजन करवाया गया। कार्यालय पूजन सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा लंबे समय से विकास खंड जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को पुराने भवन में अपना कार्य कर रहे थे जिसमें स्थान कम होने के कारण अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । प्रमुख ने विधि विधान के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों विकासखंड आधिकारी व कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के पूजा अर्चना की। ब्लॉक भीमताल के लिए बनाई गई इमारत आधुनिक सुविधा युक्त है। इसमें खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी का कार्यालय, जेई के लिए कार्यालय, मनरेगा सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियो के लिए व अलग से एक सभागार बनाया गया है। ताकि अधिकारियों को काम करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पुराना भवन काफी खंडहर हो चुका था, जिसमें वर्षा में अंदर पानी आ रहा था जिससे फाइल महत्वपूर्ण दस्तावेज खराब हो रहे थे, जिस कारण नए भवन की जरूरत महसूस की गई और जो बनकर पूर्ण हो चुका है। नए भवन के बनने से नए माहौल में अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि निश्चित रूप से स्वस्थ वातावरण में अपने क्षेत्र के विकास के लिए अग्रणी रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख श्रीमती गीता बिष्ट,मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, सुरेश बेनी अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग घोडाखाल पुजारी रमेश जोशी, ग्राम प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल, रेनू मेहरा, कमला आर्य, रामपाल गंगोला, आशा उप्रेती,बिपिन जंतवाल, कमल गोस्वामी, कमल जोशी, अमित कुमार, गणेश जोशी, गणेश आर्य सहित अनेक क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे।