ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक सभागार में जनसंवाद दिवस पर आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसंवाद में जंतवाल गांव निवासी ने पोल झूलने की समस्या को रखा। जिससे खतरा बना है। ब्लाक प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने तत्काल विद्युत विभागीय अधिकारीयों को तीन दिन के भीतर पोल शिफ्ट करने व भल्यूटी में ट्रांसफार्मर से लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। जंतवाल गांव मार्ग को ठीक करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। उद्यान विभाग के अधिकारियों को पोली हाउस को ठीक करने के निर्देश देने के साथ ही समस्याओं का समाधान करने को कहा।


ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए निरंतर माग कर रहे है अल्चोना शिष्टमंडल ने दीवार व आवास क्षतिग्रस्त होने से अवगत कराया। ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास के पोर्टल खुलवाने की माग की। ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में रखी समस्याओं की समीक्षा की। कोरोना काल के दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा किए कार्यों को सम्मान पत्र दिया दिया। इस दौरान प्रधान राधा कुल्याल, लता पलड़िया, जया बोहरा,अनीता प्रकाश ,इंदर मेहता, धर्मेंद्र शर्मा, हरीश पलड़िया, लक्ष्मी दत्त,, प्रदीप कुमार,रेणु जोशी नवीन जोशी, मुन्नी देवी, चंपा अल्चोनी, खीम सिंह,गोविन्द राणा , हरीश पलड़िया , प्रेम कुल्याल,नवीन क्वीरा , दुर्गा दत्त, उद्यान निहारिका शर्मा, कृषि राजीव, सहित अन्य ग्रामीण विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

Related News

You cannot copy content of this page