ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून के रानीपोखरी में 15 फीट गहरी एक पानी की टंकी से शव बरामद हुआ है। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकालकर मोर्चरी के लिए भिजवाया है। देर रात रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली कि शांतिनगर में एक पानी की टंकी में एक शव पड़ा हुआ है। जिसे एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाला गया। मृतक की शिनाख्त शुभमपाल (31) निवासी नागाघेर, रानीपोखरी के रूप में हुई। मृतक मंगलवार रात करीब नौ बजे से घर से बिना बताए कहीं चला गया था।
परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि गुमशुदा के कपड़े शांति नगर गली नंबर 2 पानी की टंकी के पास पड़े हैं। पुलिस शुभमपाल के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। शुभमपाल का शव 15 फीट गहरी टंकी में पानी में पड़ा मिला। शव को थाना पुलिस टीम द्वारा टंकी से एसडीआरएफ की मदद से पानी से बाहर निकला गया। मौके पर फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के बाद शव को पंचायतनामा कार्रवाई को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page