ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

लाल कुआं-निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता में पड़ोसी द्वारा कर्ज वापसी के लिए तगादा करने पर कृषक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर अवस्था में एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के विकासपुरी द्वितीय खैरानी निवासी दीपा रावत पत्नी प्रबल रावत ने कोतवाली में तहरीर देते कहा कि उसके पति प्रबल रावत ने लगभग तीन वर्ष पूर्व निजी परेशानियों के चलते एक लाख रुपया अपने पड़ोसी नवीन सिंह दानू से ब्याज पर लिया था, पीड़िता ने बताया कि तीन महीने बाद उसके पति ने खुदका अपना एलपी ट्रक नवीन दानू को बेच दिया, कुछ समय बाद उसके पति ने अपनी जमीन नवीन को बेच दी, जिसके एवज 2 लाख रुपए बयाना नवीन से ले लिया था, बाद में उसके पति ने नवीन का पूरा हिसाब कर दिया था, परंतु इसके बावजूद भी आरोपी नवीन दानू उसके पति को बार-बार परेशान करते हुए और पैसा एवं ब्याज देने की डिमांड कर रहा थाजिससे तंग आकर उसके पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया है,
जिसे गम्भीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, पीडित युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि उन्होंने पीड़ित पक्ष की बात सुनी है मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page