ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज देर शाम हल्द्वानी, रामनगर, लालकुँआ के कोतवाल समेत आठ इंस्पेक्टर का स्थानांतरण कर दिया है। 27 उप निरीक्षकों के साथ ही दो यातायात प्रभारियों को भी स्थानांतरित किया गया है।
निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी एसओजी/ANTF/साईबर सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना चोरगलिया बनाए गए हैं। निरीक्षक विजय मेहता प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी से प्रभारी एएनटीएफ, निरीक्षक अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी, निरीक्षक राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,
निरीक्षक अमरचंद शर्मा पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी,निरीक्षक दिनेश सिंह फ़र्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं से प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा प्रभारी सम्मन सेल से प्रभारी निरीक्षक लालकुआं,
निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सैल बनाए गए हैं।
उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर, उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता से थाना रामनगर, उप निरीक्षक राजेश जोशी पुलिस लाइन से एसओजी,उप निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट थाना मुखानी से थाना तल्लीताल,
उप निरीक्षक जोगेंद्र यादव पुलिस लाइन से थाना लालकुआं,उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी धानाचूली से थाना बेतालघाट
उप निरीक्षक हरिराम थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी धानाचूली,उप निरीक्षक कृष्णागिरी प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी चौकी राजपुरा,उप निरीक्षक फिरोज आलम एसओजी से प्रभारी चौकी बेलपड़ाव,उप निरीक्षक आशा बिष्ट पुलिस लाइन से थाना मल्लीताल
उप निरीक्षक आरती पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी,उप निरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल वाचक अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल से प्रभारी सूचना सेल का अतिरिक्त प्रभार,अपर उप निरीक्षक गणेश सिंह राणा पुलिस लाइन से थाना भीमताल,अपर उप निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी,अपर उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह थाना भीमताल से थाना भवाली,अपर उप निरीक्षक सुरेश कन्याल प्रभारी सूचना सेल से थाना भवाली,अपर उप निरीक्षक कु0 आशा शर्मा पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी, निरीक्षक यातायात महेश चंद्रा यातायात प्रभारी भवाली से यातायात प्रभारी हल्द्वानी,निरीक्षक यातायात शिवराज सिंह बिष्ट यातायात प्रभारी हल्द्वानी से यातायात प्रभारी भवाली बनाए गए हैं।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page