ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाली 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की कैडेट कृष्णा बिष्ट राष्ट्रीय कैडेट कोर के उत्तराखंड निदेशालय की टीम में सहभागिता करेगी।
राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा प्रतिवर्ष भारत के सभी 17 निदेशालयों को अपने चुने हुए केडेट्स को इस परेड में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाता है। 78 वाहिनी एन सी सी से सम्बद्ध कठिन चयन के उपरांत सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की कैडेट कृष्णा बिष्ट ने निदेशालय स्तर पर आयोजित होने वाली पांच स्तरीय कठिन चयन प्रक्रिया को सफलता के साथ पूरा किया. एन सी सी अधिकारी सेकेण्ड ऑफिसर बी बी जोशी ने बताया कि उनकी यूनिट व् स्कूल की और से उनके एक कैडेट का राष्ट्रीय स्तर की गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित होना अपने आप में गर्वित करने का विषय होने के साथ ही स्कूल के लिए भी एक बड़े गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी प्रतिवर्ष स्कूल से कम से कम एक कैडेट पूरे देश से गणतंत्र दिवस परेड हेतु चुने गए करीब 1700 कैडेट्स में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। 78 वाहिनी हल्द्वानी की ओर से कैडेट्स को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत तीनो सेनाओं के चीफ से नजदीक से देखने, सुनने व अपनी बात रखने का भी अवसर दिया जाता है. कैडेट कृष्णा बिष्ट की इस सफलता पर प्रधानाचार्य डाॅ.प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, एन सी सी अधिकारी नन्द किशोर, शीला बिष्ट, उदिता पाण्डेय आदि समेत तमाम शिक्षकों, कैडेट्स व छात्रों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page