ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। यह अभियान शुक्रवार को मंगल पड़ाव इलाके में चलाया गया। जिसमें सड़क किनारे अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया गया। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। शहर की सड़कों में अतिक्रमण के चलते बुरा हाल है। हर ओर अतिक्रमण से जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान शुरू ‌कर दिया गया।

इस अभियान के तहत सिंधी चौराहा के पास अवैध रूप से बनी फलों की दुकानों को हटा दिया गया। इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क और फुटपाथों पर ठेले व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की है। इनके चालान किए गए। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़-ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय समेत तमाम अफसर मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page