ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। त्यौहारी सीजन में सुरक्षित यात्रा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बागेश्वर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25,000 रुपये का चालान किया गया और वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया गया।

एसपी चंद्रशेखर आर घोडके के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चल रहे ​अ​भियान के तहत यह कार्रवाई की गई। वाहन स्वामी और नाबालिग के अभिभावक को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए समझाया गया कि नाबालिगों को वाहन सौंपना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण भी बन सकता है। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। ऐसा करना उनकी सुरक्षा के लिए खतरा है और कानूनी कार्यवाही का कारण भी बन सकता है। नियमों का पालन कर हम सभी एक सुरक्षित और दुर्घटना-मुक्त यातायात व्यवस्था में योगदान दे सकते हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page