ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। विदेश भेजने के नाम पर युवकों से ठगी करने के मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपी दंपति पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित दंपति रुद्रपुर के आवास विकास क्षेत्र में ओवरसीज फर्म चलाते हैं और मूल रूप से यूपी के बिलासपुर के निवासी हैं। आरोप है कि उन्होंने युवकों को विदेश भेजने का झांसा देकर कुल 9 लाख 85 हजार रुपये की ठगी की।

जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह और मनवीर सिंह पुत्र पलविंदर सिंह निवासी ग्रामसभा पिपलिया थाना सितारगंज उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड जाना चाहते थे। अगस्त 2023 में उन्होंने गुरमुख सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मिलक, जिला रामपुर से मुलाकात की। गुरमुख सिंह और उनकी पत्नी सिमरजीत कौर रुद्रपुर के आवास विकास में ब्रिलियन्स ओवरसीज नामक फर्म का संचालन करते हैं। गुरप्रीत सिंह ने भरोसा करके चेक और अन्य माध्यमों से 17 लाख 80 हजार रुपये दिए, जबकि मनवीर सिंह ने 9 लाख 30 हजार रुपये दिए। बाद में कुछ रुपये वापस कर दिएथे। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी दंपति पर केस किया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page